Career Gyaan

Moral Point

Daily Info

Latest Updates

UNBELIEVABLE RECORDS OF CRICKET

May 22, 2019

CRICKET का वो मैच जिसमे एक गेंद में ही बन गए थे 268 रन:

Unbelievable records in cricket

नमस्कार दोस्तो ,आज मैं शुभम आपको बताऊंगा क्रिकेट के खेल के 4 गजब रिकार्ड्स के बारे में जिसपर शायद ही आप विश्वास कर पाएंगे:

Cricket के खेल की सबसे ज्यादा लोकप्रियता अगर कही हैं तोह वो भारत ही हैं।हमारा राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हैं क्रिकेट के लिए प्यार हमारे यह सर चढ़ कर बोलता हैं ।क्रिकेट के खेल की शुरुवात भले ही भारत मीन हुई लेकिन इसे सबसे ज्यादा लोकप्रियता तोह भारत में ही मिली हैं।आज मैं इसी क्रिकेट के खेल के पाँच ऐसे रिकॉर्ड बताऊंगा जिसपर आप शायद ही विश्वास कर पाएंगे- तोह चलिए शुरू करते हैं-

1.1 बॉल में 268 रन

जी हां!!सही पढ़ा आपने !इस लाइन को पढ़कर शायद आपको यह बकवास या नामुमकिन लग रहा होगा और सोच रहे होंगे कि क्या बकवास हैं -1 बॉल में 268 रन कैसे बन सकते हैं पर यकीन मानिए ऐसा हुआ हैं।चलिए में आपको पूरी कहानी बताता हूं-

1894 की बात हैं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के bunburry में एक फर्स्ट क्लास मैच चल रहा था जिसमे दो टीम्स victorians और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया आपस में भीड़ रही थी ।victorians ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।victorians के खिलाड़ी ने जब पहली बॉल खेली तोह वो बॉल पेड़ पर जाकर अटक गयी ।विरोधी टीम ने बॉल घूम होने का सिग्नल देने  को कहा परंतु अंपायर बॉल को फंसी हई देख पा रहे थे इसलिए उन्होंने बॉल को गुम हुआ घोषित करने से मना कर दिया।

कोई रास्ता ना होने पर एक कुल्हाड़ी मंगवाई गयी और पेड़ को नीचे लाने का प्रयास होने लगा मगर वो असफल हुए ।इस समय में ही दूसरी टीम ने भागना शुरू कर दिया था और वो लगातार रन लेते जा रहेH थे ।विरोधी टीम ने फिर एक गोली मंगवाई और लगातार बॉल पर निशाना लगाते गए कि बॉल कैसे भी नीचे आ जाये और आखिरकार बहुत निशाने चुकने के बाद एक निशाना लग गया और बॉल नीचे आ गयी पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दूसरी टीम ने 268 रन भाग लिए थे ।उस टीम ने ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया और इसके बाद मैच वही समाप्त कर दिया गया।

2.6 गेंदों में 6 विकेट 

Unbelievable records in cricket

जी हां सही पढ़ा आपने !!इंग्लैंड के 13 साल के Luke Robinson ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।उन्होंने ऐसा अपने स्कूल के तरफ से क्रिकेट खेलते हुए किया।सबसे मजेदार बात यह हैं कि उनके ऐसे करते समय उनके कई परिवारवाले ग्राउंड में ही मौजूद थे  जिसमें उनके पिता अंपायर के रूप में और उनके दोनों भाई फील्डर के रूप में।उनके पिता ने कहा कि वो विश्वास नही कर पा रहे थे कि क्या सच में ऐसा हो रहा था।

3.एक गेंदबाज़ ने ही लिए दस विकेट वनडे मैच में-
Unbelievable records in cricket

नेपाल के महबूब आलम ने 50 ओवर के मैच में दस्सो  विकेट अपने नाम किये।इससे पहले टेस्ट मैचेस में तोह ऐसा कई बार हुआ था लेकिन वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था हालांकि यह फर्स्ट क्लास मैच में हुआ था।ऐसा करते ही महबूब आलम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

4.एक ओवर में 92 रन

Unbelievable records in cricket

बांग्लादेश के सूजन मोहम्मद ने ऐसा कारनामा किया था ।इस बात पर विश्वास करना कठिन हैं लेकिन ऐसा सच में हुआ था ।यह ओवर वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे महंगा और सबसे बुरा ओवर साबित हुआ जिसके कारण सूजन को दस साल के लिए बैन कर दिया गया और इसके साथ ही उनका क्रिकेट कैरियर समाप्त हो गया।इस ओवर में उन्होंने सबसे ज्यादा 15नो बॉल और सबसे ज्यादा 13वाइड बॉल डाली जिसमे 4 लीगल बॉल्स सहित 92 रन दिये जिससे विरोधी टीम ने एक ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए आप का शुक्रिया ।आपको यह ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।



Online Teacher Kaise Bane:Online Teaching Jobs

May 18, 2019
ऑनलाइन टीचिंग:आज के समय में बढ़ रही हैं ऑनलाइन टीचर्स की डिमांड

Online teaching jobs


हमारे देश में अच्छे शिक्षको की बेहद कमी हैं।छात्रों को अच्छे शिक्षक नही मिल पाते जिससे उनके ज्ञान का विस्तार नही हो पाता ।ऐसे में ऑनलाइन टीचिंग के आने से इस क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया हैं।ऑनलाइन लर्निंग के चलते ही ना केवल छात्रों को अच्छे शिक्षक मिल रहे हैं बल्कि अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ भी छात्रों को बेहतर जानकारी देने में रुचि दिख रहे हैं।यदि आपको भी किसी क्षेत्र की अच्छी जानकारी हैं और आपको भी लगता हैं कि आप भी छात्रों बेहतर जानकारी प्रदान कर सकते हैं तो आप भी इस माध्यम से एक बेहतरीन शिक्षक बन कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

किन किन क्षेत्रो में हैं मांग:

Online teaching jobs

आज के समय में ऑनलाइन लर्निंग की मांग काफी क्षेत्रो में हैं।ट्रेनिंग कम्पनीयो,कॉलेजो और विश्वविद्यालयों में किसी भी विषय की गहन जानकारी रखने वालों की मांग बढ़ती जा रही हैं । इस वजह से कुछ लोग ऑनलाइन टीचिंग को पार्ट टाइम वर्क बनाकर कर रहे हैं और कुछ लोगो ने ऑनलाइन टीचिंग को ही अपना प्रोफेशन ही बना लिया हैं।ऑनलाइन टीचिंग की सबसे मुख्य बात यह हैं कि यह घर बैठे भी की जा सकती हैं और इसमें कोई सेट टाइमिंग भी नही हैं आप अपने समय के अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं।खासतौर पर यह सबसे ज्यादा फायदेमंद महिलाओं और रिटायर्ड लोगो के लिए हो सकता हैं जो इस माध्यम से अपने कैरियर को एक अलग ऊंचाई और अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

कैसे होता हैं काम:


Online teaching jobs

ऑनलाइन टीचिंग का काम पाने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल सर्विस सेन्टर में अप्लाई करना पड़ता हैं।फिर टेलीफोनिक interview और आवश्यकता पड़ने पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा कैंडिडेट सेलेक्ट किया जाता हैं।बहुत ऐसी कंपनिया हैं जो ऐसे ट्यूटर हायर करती है जो लैंग्वेज स्किल्ड,एक्सटेंट एक्सपर्ट और प्रोफेशनल कोर्स  के जानकार होते हैं।ऑनलाइन ट्यूटोरियल सर्विस सेन्टर छात्र,उनके सिलेबस,टाइम टेबल और कोर्स के हिसाब से योग्य ट्यूटर का सिलेक्शन करते हैं।छात्र आजकल कंपीटिटिव एग्जाम के लिए भी ऑनलाइन ट्यूटर की मदद लेते हैं।प्राइवेट कम्पनीज और विभिन्न शिक्षण संस्थानो द्वारा दी जा रही ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा के लिए भी ट्यूटर की डिमांड होती हैं।आप अगर अनुभवी हैं तोह अच्छे अनुभव के आधार पर टुटाएंग सेंटर भी खोल सकते हैं।ऑनलाइन वर्कशॉप्स और ऑनलाइन सेमिनार्स के लिए भी ट्यूटर्स की डिमांड होती हैं।

कैसे बने ऑनलाइन टीचर:

Online teaching jobs

ऑनलाइन टीचर बनाने की लिए बीएड ,पीएचडी करने की  जरूरत नही होती सिर्फ आपको किसी विषय की गहरी जानकारी होनी चाहिए।इसके अलावा आपके पास अपना कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, माइक्रोफोन,हैडफ़ोन,डिजिटल पेन,कंप्यूटर अटैच्ड इलेक्ट्रोनिक बोर्ड या शेयर स्क्रीन व वेब कैमरा वीडियो चैट करने के लिए होनी ही चाहिए।आपको छात्रो के करंट सिलेबस अप तू डेट रहना होगा।लेकिन अगर आप किसी इंस्टिट्यूशन से जुड़ना चाहते हैं तब आपके पास डिग्री होनी ही चाहिए।

ऑनलाइन टीचिंग के तरीके:

Online teaching jobs

लाइव वर्चुअल क्लासेज:

Online teaching jobs

यह क्लासेज क्लासरूम लेक्चर्स की ही तरह होते हैं जिसमे शिक्षक वीडियो के माध्यम से छात्रों को पढ़ाता हैं जिसमे वह क्लासरुम ब्लैकबोर्ड की तरह ब्लैकबोर्ड में टॉपिक को प्रेजेंट कर सकता हैं।

रिकार्डेड लेक्चर्स या मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स:

Online teaching jobs

ऐसे कोर्स यूनिवर्सिटी लेवल के कोर्स होते हैं जो छात्रों को अकादमिक विकास के वेब लेक्चर और ऑनलाइन मटेरियल प्राप्त कराते हैं।

वन तू वन क्लासेज:


Online teaching jobs

इसमे शिक्षक internet  के जरिये केवल एक ही छात्र से कनेक्ट होते हैं ।एक ही छात्र पर फोकस होने के कारण ये छात्रों का सबसे पसंदीदा माध्यम होता हैं क्योंकि इससे वो अपने समस्या का समाधान आसानी से पा लेते हैं। 

हमारे ब्लॉग को पढ़ने के शुक्रिया !!



De De Pyaar De Movie Review:

May 17, 2019

De De Pyaar De Movie Review::मनोरंजन और इमोशन से भरपूर मूवी हैं दे दे प्यार दे।                                         
De De Pyaar De movie review


प्यार उम्र देखर नही किया जाता है ,प्यार तोह बस हो जाता हैं पर हमउम्र होकर आपसी विचार और तालमेल सही न बैठे तोह प्यार में दरार पड़ना तोह तय हैं,इसी कहानी के साथ रिलीज हुई हैं फ़िल्म दे दे प्यार दे -यह मनोरंजन और इमोशन के साथ सोसाइटी को एक सोशल मैसेज देने वाली फिल्म हैं।

अकिव अली के निर्देशन में बनी दे दे प्यार दे में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं और फिल्म को भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। कहानी, लंदन में रह रहे आशीष मेहरा (अजय ) की है जो वहां फाइनेंस कारोबार से अजय देवगनजुड़ा है। मालदार है लेकिन कुल्लू में रह रही अपनी बीवी और दो बच्चों को छोड़ चुका है। बिना टेक्निकली डिवोर्स के। वहीं उसकी मुलाकात एक हाउस पार्टी में आयशा खुराना (रकुल) से होती है जो जॉब के साथ एक बार में काम करने वाली इंडिपेंडेंट लड़की है। दोनों के बीच प्यार होता है। ये जानते हुए भी कि आशीष की उम्र 50 और आयशा की 26 है, दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन उससे पहले आशीष अपनी इस गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलाने ले जाता है। यहां उसकी लड़की की शादी के लिए रिश्ता आया हुआ है। अपने लन्दन वाले प्यार को छिपाने के चक्कर में उसे झूठ का भी साथ निभाना पड़ता है। इसके बाद क्या कुछ होता है ये आप फिल्म में देख सकते हैं।

एक्टिंग की बात करें तोह रकुलप्रीत ने जबरदस्त एक्टिंग की हैं ।आइशा के बिंदास किरदार को उन्होंने भरपूर तरीके से निभाया हैं ।तब्बू तोह हमेशा से ही ज़बरदस्त एक्ट्रेस रही हैं उन्होंने इस फ़िल्म में भी जबरदस्त एक्टिंग की हैं।अजय देवगन ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।अजय देवगन की बेटी का रोल भी इनायत सूद ने अचे ढंग से निभाया हैं।जिमी शेरगिल ने जबरदस्त कॉमेडी पंचेस दिए हैं और आलोकनाथ और कुमुद मिश्र ने भी अपने एक्टिंग से निराश नही किया हैं ।

फ़िल्म की राइटिंग कमाल की हैं ,फ़िल्म आपको किसी भी भाग में बोर नही होने देगी। लव रंजन कमाल के राइटर हैं ,उन्हें इससे पहले भी प्यार का पंचनामा ,प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी से इस बात को साबित किया हैं।आकिब अली जी ने बेहतरीन डायरेक्शन और एडिटिंग की हैं ।इस फ़िल्म को में 5 में से 4.5 स्टार्स देंना चाहूंगा।

De De Pyaar De movie review




निर्देशक -अकिव अली
स्टार कास्ट - अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह
निर्माता - भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग

रेटिंग -4.5/5 स्टार्स

हमारे दे दे प्यादेर दे मूवी रिव्यु को पढ़ने के लिए शुक्रिया।


De De Pyaar Deराकुलप्रीत

RCB fans के लिए खुशखबरी:अभी भी पूरी तरह PLAYOFFS की दौड़ से बाहर नहीं हुई हैं आरसीबी|RCB CAN STILL QUALIFY FOR PLAYOFFS

April 30, 2019
आरसीबी अभी भी पहुँच सकती हैं PLAYOFFS में :हैदराबाद को हारने होंगे अपने बाकी बचे तीनो MATCHES;


की आरसीबी और उसके  फैंसं के लिए यह  आईपीएल  बहुत निराशाजनक  रहा है |आरसीबी  की टीम ने अपने  शुरुवाती लगातार  ६ मैच  हारकर नया रिकॉर्ड स्थापित  किया |
RCB CAN STILL QUALIFY FOR PLAYOFFS

शुरूआती ६ मैच हारने के बाद ऐसा माना जा रहा था की आरसीबी की टीम इस साल की सबसे फिसड्डी टीम बन जायेगी और प्लायोफ्फ्स में भी जगह नहीं बना पाएगी मगर आरसीबी की टीम ने अपने अगले ५ में से ४ मैच जीतकर दमदार वापसी की और अपने प्लायोफ्फ्स में जाने की उमीदो को भी बनाये रखा |आरसीबी की टीम ने लगातार ३ मैच जीएते मगर डेल्ही कैपिटल्स के साथ रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इस मैच के साथ ही उनकी प्लायोफ्फ्स में जाने की उमीदो पर भी पानी फिर गया|
लेकिन!लेकिन!लेकिन!इस कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी हैं|आरसीबी  की टीम अब भी प्लायोफ्फ्स से पूरी तरह बहार नहीं हुई हैं  और वोह अब भी प्लायोफ्फ्स में पहुच सकती हैं |हालांकि इसके लिए रचब को अपने बचे हुए दोनों मत्चेस जीतने होंगे जिसमे एक मैच बड़े अंतर से जीतना ज़रूरी है और बाकी बचे ६ में पांच मत्चेस के रिजल्ट्स भी रचब के हक़ में जाने चाहिए |

अब वैसे यह तोह क्लियर हो चूका हैं की चेन्नई और डेल्ही की टीम्स ने प्लओफ्फ्फ्स में जगह बना ली हैं और मुंबई को भी सिर्फ एक मैच जीतना हैं प्लायोफ्फ्स में पहुचने के लिए तोह आरसीबी को बड़ा फायदा होगा अगर ये ३ टीम्स अपने बचे हुए सारे मत्चेस जीत जाए |

RCB CAN STILL QUALIFY FOR PLAYOFFS


आरसीबी के लिए सबसे अच्छा होगा अगर पंजाब,हैदराबाद ,और केकेआर जैसे टीम्स १२ पॉइंट्स से आगे न बढे और अगर ह्यदेरबाद की टीम अपने बचे हुए २ मत्चे हार जाए तोह रचब की प्लायोफ्फ्स में पहुचने की उमीदे और पक्की हो जायेंगी |

सिनेरियो:

Match 49 – April 30: RCB vs RR – RCB{बड़े margin के साथ}
Match 50 – May 1: CSK vs DC – CSK/DC
Match 51 – May 2: MI vs SRH – MI{बड़े margin के साथ}
Match 52 – May 3: KXIP vs KKR – KKR
Match 53 – May 4: DC vs RR – DC{बड़े margin के साथ}
Match 54 – May 4: RCB vs SRH –RCB{बड़े margin के साथ}
Match 55 – May 5: KXIP vs CSK – {बड़े margin के साथ}
Match 56 – May 5: MI vs KKR – MI {बड़े margin के साथ}
उपर दिए गए मुकाबलों से डेल्ही या चेन्नई के २० पॉइंट्स हो जायेंगे और वोह टॉप २ में क्वालीफाई करेंगी और वही मुंबई के १८ पॉइंट्स हो जायेंगे और वोह नंबर ३ पर रहेगी |इसके साथ ही RCB,KXIP,और केकेआर के १२ पॉइंट्स हो जाएंगे और जिस टीम का नेटरनरेट बेहतर होगा वोह प्लायोफ्फ्स में क्वालीफाई करेगी |







 
Copyright © JAANKAARIPOINT. Designed by OddThemes | Distributed By Gooyaabi Templates